प्रांजला यदलापल्ली की शनिवार (7 मई) यहां बीवीजी इंडिया-एमएसएलटीए बी1 आईटीएफ एशियाई जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में बालिका वर्ग का एकल खिताब जीतने की उम्मीद टूट गई और चीन की गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी जियु वांग ने इस शीर्ष रैंकिंग की भारतीय जूनियर खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर ट्रॉफी जीती।

पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रांजला को 15 साल की वांग से महज एक घंटे में 0-6 , 1-6 से करारी शिकस्त मिली। पिछले साल प्रांजला इसी टूर्नामेंट की युगल स्पर्धा जीती थी। विश्व रैंकिंग में 206 स्थान पर काबिज वांग ने अपना पहला खिताब हासिल किया जिससे उन्हें 180 अंक मिले और उनका शीर्ष 75 में प्रवेश सुनिश्चित हो गया।

लड़कों के एकल फाइनल में जापान के नाओकी ने एक घंटे से ज्यादा समय में दूसरे वरीय एलबर्टो लिम को 6-3, 6-1 से हराकर उलटफेर किया और अपना पांचवां आईटीएफ जूनियर खिताब हासिल किया।