ISL 2018 Football , Kerala Blasters vs Jamshedpur FC : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में जमशेदपुर और केरल के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल दागे और यह मैच टाई रहा। इस मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित रहा जबकि दूसरे हाफ में पहला गोल जमशेदपुर के कार्लोस काल्वो ने 66वें मिनट में दागा और इसके बाद दिल्ली के डॉगल ने 77वें मिनट में गोल दागकर इसे 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दोनों के बीच 1-1 की बराबरी पर यह मुकाबला समाप्त हुआ।
हर मैच के साथ केरला ब्लास्टर्स की स्थिति डंवाडोल होती जा रही है। दो बार फाइनल खेल चुकी यह टीम बीते सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। इस सीजन में इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन एटीके के खिलाफ सीजन-5 के उद्घाटन मुकाबले में जीत के साथ मानो इस पर किसी की नजर लग गई हो।
कोच डेविड जेम्स की टीम अभी भी अगले दौर का टिकट कटा सकती है। सबकुछ इसी के हाथ में है। इसके लिए हालांकि इसे जीतना शुरू करना होगा और इसकी शुरुआत इसे अपने घर में मंगलवार को जमशेदपुर एफसी के साथ होने वाले मुकाबले से करनी होगी।


जमशेदपुर और केरल की टीम दोनों ही गोल के लिए एक दूसरे को मौका नहीं दे रही हैं। ऐसे में दोनों का ही शानदार डिफेंसस देखने को मिल रहा है।
जेम्स को इस बात की खुशी होगी कि करेज पेकुसन और स्लाविसा स्टोजानोविक अभ्यास के लिए लौट आए हैं। इस टीम का जमशेदपुर से सामना होने जा रहा है, जो इस मैच में आने से पहले अच्छी फार्म में नहीं है। इस टीम को सिर्फ एक मैच में हार मिली है लेकिन 10 मैचों में उसे छह ड्रॉ का सामना भी करना पड़ा है।
मंगलवार को अगर केरल को हार मिलती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की सम्भावना और कम हो जाएगी। बीते साल का प्लेऑफ का कटऑफ 30 अंक था और केरल के पास अभी सिर्फ आठ अंक हैं जबकि उसके पास आठ मैच हैं।
शुरुआती आठ मैचों पर नजर डालें तो यह केरल का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इस टीम ने जीत की स्थिति में रहते हुए अब तक सात अंक गंवाए हैं क्योकि इस टीम ने अंतिम समय में कई गोल खाए हैं।