मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले सत्र के लिए डेविड लालरिनमुआना, प्रणय हल्दर, लालमांगीसांगा राल्टे और अनवर अली के साथ अनुबंध किया है। लालरिनमुआना 2015-16 के आई लीग सत्र में ऐजल एफसी के कप्तान रहे थे। उन्होंने ऐजल एफसी को शीर्ष डिवीजन में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

हल्दर 2015-16 आई लीग में मोहन बागान की तरफ से खेले थे और उन्होंने मिडफील्डर के रूप में अपनी अच्छी छाप छोड़ी थी। सेना राल्टे के नाम से मशहूर राल्टे रायल वाहिंगडोह की तरफ से खेलते रहे हैं। वह आईएसएल के दूसरे सत्र में चेन्नईयिन एफसी की तरफ से खेल थे।

अली प्रतिभाशाली डिफेंडर हैं। वह पंजाब पुलिस, जेसीटी, डेम्पो और मोहन बागान की तरफ से खेल चुके हैं। वह भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं।