इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट फाइनल में केरल ब्लास्टर्स पूर्व चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) से दो साल पहले मिली हार का बदला चुकता करने और पहली बार खिताब जीतने के लिये मैदान पर उतरेगा। एटीके के पास दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है और वह इसे नहीं गंवाना चाहेगा। एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सह स्वामित्व वाली टीमों के बीच प्रतिष्ठा की जंग होगी केरल का इस सत्र के आखिरी चरण में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह 2014 के फाइनल में एकमात्र गोल से एटीके से हार गया था। फाइनल को लेकर केरल में काफी रोमांच है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस मैच में स्थानीय प्रशंसक अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। केरल ने अपने घरेलू मैदान पर छह मैच जीते हैं और उसकी टीम यह जानती है कि उसके समर्थक फाइनल में उसके लिए 12वें खिलाड़ी का काम करेंगे। अपने मजबूत रक्षण के कारण उसने घरेलू मैदान पर केवल चार गोल ही खाए हैं। लेकिन टीम के कोच स्टीव कोपेल का कहना है कि उनकी टीम इस मैच को किसी भी तरह से हल्के से नहीं ले सकती है। एटीके आईएसएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करती आई है। उसने सिर्फ दो मैच गंवाए हैं। सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच में टीम के कोच जोस मोलिनो ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ नौ बदलाव किए थे लेकिन फिर भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इंडियन सुपर लीग फाइनल 2016, केरल ब्लास्टर्स बनाम एटलेटिको डि कोलकाता लाइव अपडेट्स: 
Live Updates
19:13 (IST) 18 Dec 2016
आईएसएल का कांसेप्‍ट लाने वाली नीता अंबानी और पूर्व सिविल एविएशन मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल भी मैच देखने पहुंचे हैं।
19:10 (IST) 18 Dec 2016
https://twitter.com/IndSuperLeague/status/810479376911527936
19:10 (IST) 18 Dec 2016
मैदान पर अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं।
19:04 (IST) 18 Dec 2016
खेल शुरू हो चुका है।
18:59 (IST) 18 Dec 2016
https://twitter.com/IndSuperLeague/status/810475970603859968
18:55 (IST) 18 Dec 2016
सुनिए विनीत क्‍या कह रहे हैं https://twitter.com/IndSuperLeague/status/810474724119613440
18:40 (IST) 18 Dec 2016
कोपेल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह हमारे लिए माकूल माहौल है क्योंकि हमारे समर्थक हमारे साथ हैं लेकिन समर्थक मैच नहीं खेलते हैं। जो भी कल जीतेगा वह तभी जीतेगा जब अच्छा खेलेगा। मुझे पता है कि दोनों टीमें एक ही लक्ष्य लेकर मैदान पर जाएंगी। दर्शक हमारे लिए एक मजबूत समर्थन के सिवाए कुछ नहीं है। वह गोल नहीं कर सकते और न ही गोल रोक सकते।’’
18:39 (IST) 18 Dec 2016
https://twitter.com/IndSuperLeague/status/810471839441031168