इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट फाइनल में केरल ब्लास्टर्स पूर्व चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) से दो साल पहले मिली हार का बदला चुकता करने और पहली बार खिताब जीतने के लिये मैदान पर उतरेगा। एटीके के पास दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है और वह इसे नहीं गंवाना चाहेगा।
एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सह स्वामित्व वाली टीमों के बीच प्रतिष्ठा की जंग होगी केरल का इस सत्र के आखिरी चरण में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह 2014 के फाइनल में एकमात्र गोल से एटीके से हार गया था। फाइनल को लेकर केरल में काफी रोमांच है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस मैच में स्थानीय प्रशंसक अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं।
केरल ने अपने घरेलू मैदान पर छह मैच जीते हैं और उसकी टीम यह जानती है कि उसके समर्थक फाइनल में उसके लिए 12वें खिलाड़ी का काम करेंगे। अपने मजबूत रक्षण के कारण उसने घरेलू मैदान पर केवल चार गोल ही खाए हैं। लेकिन टीम के कोच स्टीव कोपेल का कहना है कि उनकी टीम इस मैच को किसी भी तरह से हल्के से नहीं ले सकती है।
एटीके आईएसएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करती आई है। उसने सिर्फ दो मैच गंवाए हैं। सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच में टीम के कोच जोस मोलिनो ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ नौ बदलाव किए थे लेकिन फिर भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
इंडियन सुपर लीग फाइनल 2016, केरल ब्लास्टर्स बनाम एटलेटिको डि कोलकाता लाइव अपडेट्स:
Live Updates
कोलकाता ने गोल बचाया। अब बारी गोल कर मैच जीतने की।
3-3 से बराबरी पर हैं दोनों टीमें। आखिरी मौका बचा है।
रफीक ने गोल किया। केरल 4 में 3 पर गोल कर चुकी है।
तीन पेनाल्टी कॉर्नर के बाद
केरल 2
कोलकाता 2
जोए ने मिस कर दिया।
केरल 3 में से 2
कोलकाता 2 में से 1
कोलकाता ने दूसरा मौका नहीं गंवाया।
केरल की तरफ से दूसरा गोल, 2-0 से शूटआउट में आगे
केरल ने गोल बचाया।
केरल ब्लास्टर्स 1-0 से आगे
पेनाल्टी शूटआउट से होगा विजेता का फैसला
बेल्फर्ट ने पेनाल्टी कॉर्नर गंवा दिया।
झिनगन को यलो कार्ड।
15-15 मिनट के दो एक्स्ट्रा टाइम में तय होगा कौन होगा तीसरे सीजन का विजेता
एक्स्ट्रा टाइम में जाएगा फाइनल मैच।
खेल में 5 मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया है।
खेल खत्म होने में 4 मिनट से भी कम का समय बचा है।
