इंडियन सुपर लीग चैम्पियंस चेन्नईयिन एफसी ने गुरुवार (7 जुलाई) को घोषणा की कि वे इटली के विश्व कप विजेता मार्को माटेराज्जी को आईएसएल के तीसरे चरण के लिए अपना मैनेजर बनाए रखेंगे। माटेराज्जी के मार्गदर्शन में चेन्नईयिन एफसी आईएसएल के शुरुआती चरण की लीग चरण में शीर्ष पर रहा था और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली फ्रेंचाइजी बनी थी, जिसमें वे करीबी मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स से हार गए थे।
क्लब ने दूसरे चरण में भी माटेराज्जी को मैनेजर कायम रखा था, जिसमें इस पूर्व महान डिफेंडर ने चेन्नई की फ्रेंचाइजी को आईएसएल खिताब दिलाया था। खिताब जीतने के साथ माटेराज्जी की टीम ने आईएसएल में नया रिकॉर्ड भी बनाया था, उन्होंने फाइनल में एफसी गोवा को 3-2 से शिकस्त देने से पहले लगातार पांच मैच जीते थे।
चेन्नईयिन एफसी की मालिक वीता दानी ने कहा, ‘पहले सत्र के पहले दिन से जब से हमने मार्को से करार किया, हमें उस पर पूरा भरोसा था और यह विश्वास मजबूत ही हुआ है। हम तीसरे सत्र में उनके साथ बने रहकर बहुत खुश हैं। हम आगामी आईएसएल सत्र में उनके मार्गदर्शन में इसी सफलता और प्रगति को जारी रखना चाहेंगे।’