स्पेन के पूर्व गोलकीपर और पूरे कैंसर पर विजय प्राप्त करने वाले जोस फ्रांसिस्को मोलिना अब इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी एटलेटिको डि कोलकाता के मुख्य कोच हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस टीम को दूसरा खिताब हासिल करने के लिए प्रेरित करने में सफल रहेंगे। एटीके के मुख्य कोच ने आईएसएल के तीसरे सत्र के लिए शुक्रवार (15 जुलाई) को जर्सी जारी करने के अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘जिंदगी में आपका पिछला अनुभव हमेशा आपकी मदद करता है। मैं मुश्किल दौर से गुजरा था और उससे आगे निकलने में सफल रहा। उम्मीद है कि मैं टीम को फिर से जीत हासिल करने के लिये प्रेरित करने में सफल रहूंगा।’
मोलिना जब खेला करते थे तब एक समय वह वृषण के कैंसर से पीड़ित रहे। वह एटीके में बेहद सफल कोच एंटोनिया लोपेज हबास की जगह लेंगे जिनके रहते हुए उसने आईसीएल के पहले सत्र का खिताब जीता और दूसरे सत्र में उप विजेता रहा। मोलिना ने कहा, ‘हां दबाव रहेगा लेकिन कोच के रूप में यह आपकी भूमिका है। मैं एटीके को लीग की सबसे मजबूत टीम बनाना चाहता हूं। मेरे पास कुछ खिलाड़ियों की फुटेज हैं तथा मैड्रिड में 22 अगस्त से लगने वाले एक महीने के शिविर के दौरान उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी लूंगा।’