भारत की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम बुधवार (2 नवंबर) से शुरू होने वाली आगामी एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को यहां पहुंच गयी। भारत को मेजबान वियतनाम और मजबूत ईरान के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। केवल ग्रुप का विजेता ही फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगा जो अगले साल आयोजित किया जाएगा। भारतीय दल वियतनाम फुटबॉल महासंघ के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में रुका है। दोपहर में खिलाड़ियों ने हल्के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। टीम के मुख्य कोच साजिद दार ने कहा, ‘हमने रात को यात्रा की। हमें तेजी से यहां के अनुकूल होना है। हम कल (मंगलवार) भी एक ट्रेनिंग सत्र करेंगे।’ भारतीय टीम दो नवंबर को ईरान से खेलेगी जिसके बाद वह चार नवंबर को मेजबान वियतनाम से भिड़ेगी।