भारत की स्टार एथलीट (स्प्रिंटर) हिमा दास पिछले एक साल में तीसरी बार सस्पेंड कर दी गई हैं। उनपर फिर से नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। नियम के उल्लंघन के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने हिमा दास को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।

बता दें कि असम की 23 वर्षीय हिमा दास एशियन गेम्स का भी हिस्सा नहीं हैं। वह चोट के कारण हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं होंगी। हिमा दास के निलंबन की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया है,‘‘ पिछले एक साल में तीन बार हिमा दास को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। यही वजह है कि उन्हें नाडा ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया ।’’

अधिकारी ने बताया कि हिमा दास को दो साल का बैन भी झेलना पड़ सकता है। बता दें कि हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था । वह स्वर्ण जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर महिला टीम और रजत जीतने वाली मिश्रित रिले टीम की भी सदस्य थी। विश्व एथलेटिक्टस डोपिंग निरोधक एजेंसी के नियमों के अनुसार बारह महीने में तीन बार रहने के स्थान संबंधी नियम का उल्लंघन या टेस्ट से चूकने पर निलंबन लगाया जा सकता है ।

हिमा दास को एशियन गेम्स से पहले अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था, लेकिन चोट के कारण वह इस चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाईं। एशियन गेम्स में जाने के लिए यहां उनका ट्रायल था। हिमा दास को इसी साल अप्रैल में बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री IV से पहले चोट लगी थी और उन्हें मई में रांची में फेडरेशन कप से बाहर बैठना पड़ा था।