इंडियन एसेस ने एक को छोड़कर अपने सारे मैच गंवा दिये जिससे उसे रविवार (4 दिसंबर) को यहां सिंगापुर स्लैमर्स से 20-30 से मिली हार से आईपीटीएल के 2016 सत्र में पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। मार्क फिलिपोसिस ने शुरूआती चरण की चैम्पियन के लिये दिन की शुरुआत की लेकिन उन्हें लीजेंड एकल में थामस जोहानसन से 3-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। कर्स्टन फ्लिपकेंस ने शनिवार (3 दिसंबर) को टीम के लिये निर्णायक जीत दर्ज की थी लेकिन आज (रविवार, 4 दिसंबर) वह टीम की कोई मदद नहीं कर सकीं और अपना महिला एकल मुकाबला आईपीटीएल में पहली बार खेल रहीं स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस से 4-6 से हार गयी। हिंगिस ने फिर पाबलो क्यूवास के साथ कोर्ट पर वापसी की और इन दोनों ने सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी को 6-4 से मात दी। सानिया और हिंगिस के बीच अलग होने के बाद यह पहला मैच था।
इंडियन एसेस अब पांच अंक से पिछड़ रही थी और उसे फेलिसियानो लोपेज से बड़ी जीत की दरकार थी लेकिन स्पेन का यह खिलाड़ी चेक गणराज्य के थामस बर्डिच से 3-6 से हार गया। मैच अब भारतीय टीम की पहुंच से बाहर हो गया। लोपेज और बोपन्ना की जोड़ी ने पुरूष युगल में डेनियल नेस्टर और क्यूवास के खिलाफ 6-6 से टाई कराया। इंडियन एसेस ने पहले दो मैचों में जापान वारियर्स और यूएई रायल्स को शिकस्त दी। अब वे सात अंक लेकर रॉयल्स के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं लेकिन दूसरे स्थान पर काबिज है क्योंकि रॉयल्स ने 79 गेम जबकि उसने 76 गेम जीते हैं। तालिका में शीर्ष दो टीमें 11 दिसंबर को होने वाला फाइनल खेलेंगी।

