India vs Syria Football Intercontinental Cup 2019: युवा नरेंदर गहलौत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये गये पहले गोल की मदद से बढ़त बनाने वाले भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबाल टूर्नामेंट का अपना आखिरी लीग मैच में मंगलवार को यहां सीरिया से 1-1 से ड्रा खेला। भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने वाले ताजिकिस्तान और उत्तर कोरिया से हारकर पहले ही खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी थी और प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में उतरी थी। मौजूदा चैंपियन भारत ने आखिर में चार देशों के इस टूर्नामेंट में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का अंत किया।
पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद 18 वर्षीय नरेंदर ने 51वें मिनट में अनिरूद्ध थापा के क्रास पर हेडर से गोल करके भारत को बढ़त दिलायी। भारतीय टीम हालांकि आखिर तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पायी। सीरिया के फिरास अल खातिब ने 78वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया था। जेरी रिनजुआला ने अल अहमद को बाक्स के अंदर गिरा दिया जिससे सीरिया को पेनल्टी मिली थी। टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को ताजिकिस्तान और उत्तर कोरिया के बीच खेला जाएगा। सीरिया को फाइनल में पहुंचने के लिये भारत पर जीत की जरूरत थी।
Highlights
मंदार मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बाहर चले गए हैं। उनकी जगह जेरी मैदान में आए हैं। सीरिया को अभी भी गोल की तलाश है। वहीं भारतीय खिलाड़ी उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पहला गोल दागा। इस टूर्नामेंट में दूसरे हाफ के दौरान 9 में से 6 बार भारतीय टीम गोल करने में सफल रही है।
पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम गोल करने में नाकाम रही। वहीं सीरिया के खिलाड़ी भी अभी तक पहला गोल नहीं कर सकें हैं।
सीरिया के लिए इंटरनैशनल लेवल पर 32 गोल करने वाले कप्तान से एक बड़ी चूक हो गई। वह गोल करने काफी करीब पहुंचकर गेंद को गोल करने में नाकाम रहे।
भारत का डिफेंस इस टूर्नामेंट में कमजोरी रहा है। आज भी भारतीय डिफेंस ने अभी तक हुए खेलों में निराश किया है। नरेंद्र बार-बार फील्ड पर एक ही गलती दोहरा रहे हैं।
सीरिया की टीम को टूर्नामेंट में आगे बने रहने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। सीरिया की टीम ने भारत के खिलाफ अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिनमें उसे दो में जीत और तीन में हार झेलनी पड़ी है।