भारत की अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच निकोलेई एडम मंगलवार (7 फरवरी) को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के साथ आपसी सहमति से अपना पद छोड़ने के लिये तैयार हो गये हैं। निकोलेई पर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे जिससे उन पर पद छोड़ने के लिये दबाव बना हुआ था। एआईएफएफ ने कहा कि उनके स्थान पर नये कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। निकोलेई ने ऐसे समय में पद छोड़ा है जबकि भारत को कुछ महीने बाद ही फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करनी है। एआईएफएफ सचिव कुशल दास ने कहा, ‘भारतीय अंडर-17 राष्ट्रीय टीम के विकास में योगदान के लिये हम निकोलेई का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हैं। हमने अंडर-17 टीम के लिये नये राष्ट्रीय कोच के चयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। हम जल्द ही नया कोच नियुक्त करेंगे और उम्मीद है कि हमें आशानुरूप परिणाम भी मिलेंगे।’
निकोलेई के कोच रहते हुए हाल में भारतीय जूनियर टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भारतीय टीम रूस में एक टूर्नामेंट में 16वें और अंतिम स्थान पर रही थी। निकोलेई ने अप्रैल 2015 में भारतीय जूनियर टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। उन्होंने कहा, ‘मैं एआईएफएफ का आभारी हूं कि उसने मुझे भारतीय अंडर.17 राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में काम करने का मौका दिया। मैं सभी युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।’

