पैराग्वे में 11 जुलाई से होने वाले अंडर 17 फुटसाल विश्व कप में भारतीय पहली बार हिस्सा लेगा क्योंकि खेल की वैश्विक संचालन संस्था ने उसे वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश दिया है। इस खेल की प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होते हैं और यह छोटे मैदान और मुख्य तौर पर इंडोर में खेला जाता है। इसकी वैश्विक संचालन संस्था एसोसिएशन मुनडियाल डि फुटसाल (एएमएफ) है।

शुक्रवार (8 जुलाई) को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भारत इस तरह अंडर 17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों का हिस्सा होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 20 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुआई चेन्नई के भारतराज सेलवकुमार करेंगे। टीम को जोन ‘ए’ में कैटालोनिया, कजाखस्तान और मेजबान पैराग्वे के साथ रखा गया है। भारतीय टीम का चयन हरियाणा में 14 से 16 जून तक चले ट्रायल के जरिए किया गया है।

टीम इस प्रकार है:
भरतराज सेलवकुमार (कप्तान), नारंग दिव्यांश, सर्वज्ञ रावत, रित्विक वर्गीज, पृथ्वीराज कुमार, संकेत प्रसन्ना कूंडापुर, पुल्लुरू विषरूथ, गुणवंत महेंद्र दुरेमांती, सिद्धांत केशव दल्वी, प्रत्युश सुधीर बोकाड़िया जैन, हृदय अनंत खत्री, प्रणव मनीष चनना, जीत संपत, श्रीजीत नीलकंठ, हृदय पारख।

कोच: एलोयसियस जोसफ वैज (महाराष्ट्र)