चीन के हांगझोउ शहर में सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स को 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी यॉयटर्स के अनुसार एशिया ओलंपिक परिषद (OCA) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मल्टी स्पोर्ट्स गेम का 19वां सीजन शंघाई से लगभग 175 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित झेजियांग प्रांत की राजधानी में 10-25 सितंबर तक होने वाला था।

इसे लेकर रिपोर्ट में कहा गया कि बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी के तीन महीने से भी कम समय के बाद इस साल के एशियाई खेलों को देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के कारण स्थगित किया जा रहा है। इसके अलावा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी स्थगित किया जा सकता है। इसका आयोजन पिछले साल होने वाले था, लेकिन 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इस साल 26 जून -7 जुलाई के बीच चीन के पश्चिमी शहर चेंगदू में होने वाले थे। माना जा रहा है कि इसमें लगभग 6,000 एथलीट शामिल होने वाले थे। स्विट्जरलैंड स्थित इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (FISU) यूनिवर्सिटी गेम्स का संचालन करता है। वह शुक्रवार को इसे लेकर एक बयान जारी कर सकता है।

एशियाई खेलों में 11,000 से अधिक एथलीट शामिल होने वाले थे। यह संख्या ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) से अधिक है। बीजिंग ओलंपिक और पैरालिंपिक की तरह ‘क्लोज्ड-लूप’ सिस्टम का उपयोग करते हुए दोनों खेलों का आयोजन होने की उम्मीद थी। इसकी मदद से एथलीट और मीडिया को बीजिंग की सामान्य आबादी से अलग रखा गया था। इसमें शामिल सभी लोगों की रोज टेस्टिंग होती थी और लगातार तापमान जांची जाती थी।

पिछले सप्ताह तक आयोजकों और एशिया ओलंपिक परिषद ने जोर देकर कहा था कि एशियाई खेल सितंबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसी पुष्टि की थी। हालांकि, ओसीए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद खेलों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। 2023 में व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए आयोजकों ने तुरंत खेलों की नई तारीखों की घोषणा नहीं की।