स्टानिस्लास वावरिंका फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर होने वाले पहले गत चैंपियन बनने से बाल बाल बच गए जब उन्होंने ल्यूकास रासोल को पांच सेटों के कड़े मुकाबले में हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने 56 विनर लगाए लेकिन 46 सहज गलतियां की। उन्होंने आठ ब्रेक प्वाइंट बचाकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना जापान के तारो डेनियल से होगा। स्पेन की चौथी वरीयता प्राप्त गार्बाइन मुगुरुजा ने स्लोवाकिया की अन्ना कैरोलिना को 3-6, 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अब उसका सामना फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी एम जार्जेस से होगा। क्वालीफायर कागला बी ने बेलारुस की अलियाकशेंद्रा सास्नोविच को 5-7, 7-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वे ओपन युग में किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में पहुंचने वाली तुर्की की पहली महिला बन गईं।
जापान की नाओमी ओसाका ने पहले दौर में लताविया की येलेना ओस्टापेंको को 6-4, 7-5 से हराया। पुरुष वर्ग में कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिच ने सर्बिया के यांको टिपसारेविच को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया। वहीं जापान के केई निशिकोरी ने इटली के सिमोन बोलेली को 6-1, 7-5, 6-3 से मात दी। इससे पहले गत उपविजेता चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने रविवार (22 मई) को यहां वर्षा से प्रभावित फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। बारिश के कारण रविवार (22 मई) को 32 में से सिर्फ 10 मैच ही पूरे हो पाए।
ग्यारहवीं वरीय सफारोवा ने एकतरफा मुकाबले में रूस की वितालिया दियाचेंको को 6-0, 6-2 से हराया। चेक गणराज्य की 10वीं वरीय पेत्रा क्वितोवा को पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने मोंटेनेग्रो की डेंका कोवीनिच को 6-2, 4-6, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। पुरुष एकल में आस्ट्रेलिया के 17वें वरीय निक किर्गियोस और फ्रांस के 19वें वरीय बेनोइट पियरे दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। किर्गियोस ने सीधे सेटों में इटली के मार्को केचिनातो को 7-6, 7-6, 6-4 से हराया। पियरे को मोल्दोवा के रादू एबोट के खिलाफ 6-2, 4-6, 6-4, 1-6, 6-4 से जीत दर्ज करने में पसीना बहाना पड़ा।
अन्य मुकाबलों में रूस के तेमुराज गबाशविली ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 7-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी जबकि रूस के आंद्रेई कुज्नेत्सोवा ने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।