शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और एंडी मरे ने मंगलवार (24 मई) को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन एंजेलिक केरबर बाहर हो गईं। रोलां गैरां में तीन बार फाइनल में पहुंचे जोकोविच ने ताईवान के विश्व में 95वें नंबर के लु येन सुन को आसानी से 6-4, 6-1, 6-1 से हराया। करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कवायद में लगे इस सर्बियाई खिलाड़ी ने केवल 90 मिनट में जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला बेल्जियम के क्वालीफायर स्टीव डार्सिस से होगा।
मर्रे को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने पिछड़ने के बाद रादेक स्टेपनेक को 3-6, 3-6, 6-0, 6-3, 7-5 से पराजित किया। यह मैच तीन घंटे 41 मिनट तक चला। नौ बार के चैंपियन राफेल नडाल ने 100वीं रैंकिंग के सैम ग्रोथ को आसानी से 6-1, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। चेक गणराज्य के सातवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को सीधे सेटों में हराया। महिलाओं के वर्ग में केरबर को नीदरलैंड की बर्टंस से 6-2, 3-6, 6-3 से हार गईं। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स ने एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 7-6, 7-6 से हराया। अना इवानोविच और सामंता स्टोसुर भी अगले दौर में पहुंच गई हैं।