जहां एक तरफ पूरी दुनिया के खेलप्रेमी ऑस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में रोजर फेडरर और रॉफेल नडाल के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया के खेलप्रेमी उत्साहित थे तो वहीं एक देश ऐसा भी था जहां इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण ही नहीं किया जा रहा था। जी हां, पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण नहीं किया गया। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर रमीज़ राजा ने खेद व्यक्त किया है। रमीज़ राजा ने ट्वीट के जरिए अपना खेद जाहिर करते हुए कहा कि यहां कि एक भी खेल का ऐसा चैनल नहीं है जिसने इस टूर्नामेंट को प्रसारित किया हो।
उन्होंने कहा कि बहुत दु:ख है कि पाकिस्तान के लोग इतना बेहतरीन मैच नहीं देख पाए। 29 जनवरी को रोड़ लेवर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष युगल का फाइनल खेला गया, जिसमें रोजडर फेडरर और राफेल नड़ाल आमने-सामने थे। टेनिस के दो दिग्गजों के बीच इस खिताबी मुकाबले को देखने के लिए दुनिया के खेलप्रेमियों में काफी उत्साह था, लेकिन लाइव कवरेज ना होने की वजह से पाकिस्तान के खेलप्रेमी इस लम्हें का हिस्सा नहीं बन पाए। रमीज़ राजा ने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों में यह मैच सोनी 6 पर लाइव दिखाया गया लेकिन हमारे देश में यह चैनल केबल पर मौजूद ही नहीं है।
रमीज़ राजा के समर्थन में एक अन्य खेलप्रेमी ने पोस्ट किया, ‘मुझे विश्वास नहीं होता की हम खेलों के प्रति इतने उदासीन देश हैं। दुनिया के दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबले का किसी चैनल ने लाइव प्रसारण नहीं किया। ये शर्मनाक है।’ रमीज राजा के ट्वीट करते ही वह तेजी से वॉयर हो गया और पाकिस्तान के खेलप्रेमी उनसे सहमत दिखे। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ओह फेड…मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा जिनके कारण हमारे देश में रोजर फेडरर और रॉफेल नडाल के बीच आॅस्ट्रेलियन ओपन मुकाबले का लाइव प्रसारण नहीं किया गया।
Unbelievable: We are such a sports unfriendly nation that no channel showed the iconic Federer Nadal Australian Open final..shameful ..
— Ramiz Raja (@iramizraja) January 29, 2017

