भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका और कोनेरू हम्पी दोनों ने गुरुवार (7 जुलाई) को यहां फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज प्रतियोगिता में अपनी अपनी बाजियों में ड्रा खेला। महिला वर्ग में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हम्पी ने लगातार पिछली तीन बाजियां जीती थीं लेकिन उन्हें दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी लेला जावाखिशिविली से 31 चाल के बाद अंक बांटने पड़े।

एक अन्य बाजीत में 25 वर्षीय हरिका को लगातार दूसरा ड्रा खेलना पड़ा, उन्होंने दुनिया की 29वें नंबर की स्वीडिश खिलाड़ी पिया क्रैमलिंग के खिलाफ अंक साझा किए। उनतीस वर्षीय हम्पी ने पांच दौर के बाद चार अंक से तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि हरिका 3.5 अंक से तीसरे स्थान पर हैं।