स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने दूसरे चरण में बुधवार (4 मई) को यहां मुंबई एफसी को 1-0 से हराकर अपने इस प्रतिद्वंद्वी पर ओवरऑल 2-0 की जीत से फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा की तरफ से महत्वपूर्ण गोल रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सुभाशीष बोस ने 46वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

इससे पहले स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने पहले चरण के मैच में भी मुंबई एफसी को 1-0 से हराया था। दोनों चरणों के मैचों के ओवरऑल परिणाम के आधार पर ही कोई टीम विजेता बनती है। स्पोर्टिंग सेमीफाइनल में सात मई को ऐजल एफसी से भिड़ेगा।