जेजे लालपेखलुआ की हैट्रिक की बदौलत मोहन बागान ने फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के घरेलू चरण में रविवार (8 मई) को यहां शिलांग लाजोंग को 5-0 से रौंद दिया। जेजे ने 40वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि विक्रमजीत को गोल करने में मदद भी की जिससे टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी।
मिजोरम के स्ट्राइकर जेजे ने इसके बाद दूसरे हाफ में चार मिनट के भीतर दो गोल दागे। टीम के अंडर 22 खिलाड़ी अजहरुद्दीन मलिक ने 61वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 5-0 से जीत सुनिश्चित की। शिलांग में अब मैच का दूसरा चरण 14 मई को होगा।