ऐजल एफसी को फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले चरण में मंगलवार (10 मई) को यहां स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने गोल रहित बराबरी पर रोक दिया। आईलीग चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी ऐजल एफसी की टीम मंगलवार (10 मई) को काफी मौके नहीं बना पाई। अधिकांश समय मैच मिडफील्ड पर ही खेला गया और दोनों ही टीमों को गोल करने के मौके बनाने में परेशानी हुई। सेमीफाइनल का दूसरा चरण 15 मई को मडगांव के फटोर्डा स्टेडियम में खेला जाएगा।