गेरेथ बेल के तीन मैचों में तीसरे गोल की बदौलत वेल्स ने यहां रूस को 3-0 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए यूरो 2016 फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाई। बेल के अलावा आरोन रामसे और नील टेलर ने भी विजेता टीम की ओर से पहले हाफ में गोल दागे। बेल ने दूसरे हाफ में गोल किया। इस हार के साथ रूस की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बेल से पहले यूरोपीय चैम्पियनशिप में पिछली बार तीनों पूल मैचों में गोल करने की उपलब्धि चेक गणराज्य के मिलान बारोस और नीदरलैंड के रूड वान निसेलराय ने हासिल की थी। इन दोनों ने यह कारनामा यूरो 2004 के दौरान किया था। ग्रुप के एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने स्लोवाकिया से गोल रहित ड्रा खेला जिससे वेल्स की टीम शीर्ष पर रही और अपना अंतिम 16 मुकाबला पेरिस में खेलेगी।