गत यूरोपीय चैम्पियन स्पेन ने यहां तुर्की पर 3-0 की शानदार जीत से यूरो 2016 के अंतिम 16 में प्रवेश किया। कोच विसेन्टे डेल बोस्क की टीम के लिये एलवारो मोराटा ने 34वें और 48वें मिनट में जबकि डी नोलिटो ने 37वें मिनट में गोल किया। स्पेन अपने लगातार तीसरे यूरो खिताब का लक्ष्य बनाए हैं, वह क्रोएशिया से ड्रा खेलकर ही ग्रुप डी पूल में शीर्ष स्थान हासिल कर सकता है। तुर्की पर यूएफा का प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि टीम के समर्थकों ने पिच पर पटाखे फेंके।