रोमा के मिडफील्डर राद्जा नैनगोलान के अंत में किए गए गोल की बदौलत बेल्जियम ने स्वीडन को 1-0 से शिकस्त देकर यूरो 2016 फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में प्रवेश किया। इस परिणाम से सुपरस्टार ज्लाटन इब्राहिमोविच हार के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहेंगे। नैनगोलान ने ईडन हजार्ड के क्रॉस पर 82वें मिनट में गोल किया, जिससे टीम नॉकआउट चरण में पहुंची। बेल्जियम की टीम अब 26 जून को हंगरी से भिड़ेगी। स्वीडन इस तरह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमों के सामने कड़ी चुनौती थी क्योंकि जो टीम हारती, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाती। इससे दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया।