शहर की वंचित वर्ग की 17 वर्षीय भावना को अमेरिका में नौ से 25 जुलाई तक फुटबॉल की तकनीकी ट्रेनिंग लेने के लिए जाने वाली 10 सदस्यीय टीम में चुना गया है। भावना गरीब परिवार से है और त्रिलोकपुरी में पुनर्वास कॉलोनी में रहती है। उसने 2014 अंडर-17 टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था।

भावना के लिए यह सपने के साकार होने जैसा है क्योंकि अपने खेल में आगे बढ़ने के लिए उनके पास कोई वित्तीय सहयोग नहीं था क्योंकि उसके पिता कार ड्राइवर हैं। गैर सरकारी संगठन ‘मैजिक बस’ ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया है, जिसका उद्छेश्य बच्चों को गरीबी से बाहर निकालना है। पूरे भारत से 10 चुनी हुई लड़कियों को अमेरिका में पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी जूडी फाउडी से फुटबॉल की ट्रेनिंग मिलेगी।