स्पेन की मजबूत टीम के खिलाफ डेविस कप में भारत के मुकाबले के लिए अधिक प्रशंसकों को स्टेडियम में लाने के इरादे से दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) ने अगले महीने विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबला दूधिया रोशनी में कराने का फैसला किया है जिसमें एकल मैच शाम पांच बजे शुरू होंगे। पहले दिन 16 सितंबर को दो एकल मुकाबले शाम पांच बजे शुरू होंगे जबकि युगल मुकाबला अगले दिन शाम सात बजे से खेला जाएगा। मुकाबले के अंतिम दिन दो उलट एकल शाम पांच बजे से शुरू होंगे। डीएलटीए की कार्यकारी समिति की हाल में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
सितंबर 2014 में सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में मैच तीन बजे से शुरू हुए थे और ऐसे में यह आसानी से कहा जा सकता है कि यह भारत का पहला मुकाबला जो जिसमें शाम को इतनी देर से मैच शुरू होंगे। डीएलटीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि प्रशंसक आएं और भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करें। हमने इस पर विचार किया कि कैसे अधिक लोगों को टेनिस स्टेडियम ला सकते हैं। हमने उन लोगों को ध्यान में रखा है जिन्हें दिन में ऑफिस जाना होता है। उन्हें भारतीय और स्पेन के स्टार खिलाड़ियों को देखने के मौके से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।’
अधिकारी ने कहा, ‘साथ ही उस समय काफी उमस होगी। शाम को मैच शुरू होने से खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर पाएंगे। हमने खिलाड़ियों से इस बारे में बात की और उनके सहमत होने पर ही हमने शाम को मैच कराने का फैसला किया।’ इस मुकाबले को लेकर काफी दिलचस्पी है क्योंकि 14 बार के एकल ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्पेन के महान खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि भारत दौरा उनके कार्यक्रम में शामिल है। नडाल की उपलब्धता हालांकि अमेरिकी ओपन में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

