डाबर इंडिया ने अपने ‘अब दौड़ेगा हिन्दुस्तान’ अभियान के तहत पूरे भारत से सात युवा एथलीटों का चयन किया, जिनकी ट्रेनिंग के लिए वह फंड मुहैया कराएगा ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ये सात युवा एथलीट सयाली महाईशुने, अवनी रावत, उजाला, शबनम, विकास, मोहम्मद मेराज और जैनाबाज हैं। इन एथलीटों को अश्विनी नाचप्पा फाउंडेशन में अश्विनी नाचप्पा के मार्गदर्शन में विश्व स्तरीय कोचिंग मुहैया करायी जाSगी।
बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में मैदान में प्रदर्शन देखने के बाद 350 युवा एथलीटों की छंटनी की गई जिन्होंने बाद में दिल्ली में राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लिया। इसके बाद इन सात युवाओं का चयन किया।