पीवी सिंधु ने बुधवार (20 अप्रैल) को यहां चाइना मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे जबकि एच एस प्रणय ने पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जापान की नात्सुकी निदाइरा को 21-16 21-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने यह मैच केवल 34 मिनट में जीता। पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता और यहां सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने चीन के हुआंग युझियांग को आसानी से 21-13 21-11 से पराजित किया। प्रणय का अगला मुकाबला मलेशिया के डेरेन लियु से होगा।

भारतीयों के लिये युगल में भी बुधवार (20 अप्रैल) का दिन अच्छा रहा। ज्वाला गुटा और अश्विनी पोनप्पा तथा प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की जोड़ियां अपने अपने वर्ग में दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। प्रणव और अक्षय ने पुरुष युगल में सिंगापुर के योंग काई टेरी ही और कीन हीन लो को 21-18 21-13 से हराया। उनका अगला मुकाबला वांग यिल्यु और च्यांग वेन की सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी से होगा।

ज्वाला और अश्विनी ने महिला युगल में मलेशिया की मी कुआन चो और मेंगे यीन ली को 21-16 21-18 से पराजित किया। उन्हें अब चीनी ताइपै की सीह पी चेन और वु ती जंग का सामना करना है। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को हालांकि नीदरलैंड के रूड बोस्क और ओलिवर लेडन डेविस के हाथों पहले दौर में 19-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के चोटी के खिलाड़ी के श्रीकांत को भी चीनी ताइपै के लिन यु सीन के हाथों 21-12 21-17 से हारने के कारण पहले दौर में बाहर होना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा प्रतियोगिता से हट गये थे।