भारत और कोरिया के बीच 15 से 17 जुलाई के बीच एशिया-ओसियाना ग्रुप एक डेविस कप के दूसरे दौर का मुकाबला चंडीगढ़ में खेला जाएगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार (2 मई) को यह घोषणा की कि डेविस कप मुकाबला चंडीगढ़ क्लब के ग्रास कोर्ट में खेला जाएगा।

एआईटीए की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत को कोरिया के खिलाफ एशिया ओसियाना ग्रुप ए डेविस कप का दूसरे दौर का मुकाबला खेलना है। इसका आयोजन हरियाणा टेनिस संघ की देखरेख में 15 से 17 जुलाई के बीच चंडीगढ़ के ग्रास कोर्ट में किया जाएगा।’’ चंडीगढ़ ने इससे पहले 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप मैच की मेजबानी की थी।