भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शनिवार (11 जून) ब्रिटेन को 2-1 से हराने वाली युवा टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। भारत के लिए 17वें मिनट में मनदीप सिंह और 33वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया जबकि ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल एशले जैकसन ने दागा। भारत का डिफेंस शनिवार (11 जून) को काबिले तारीफ था। ओलंपिक से पहले जूनियर खिलाड़ियों को आजमाने की कवायद में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने वाले कोच ने कहा,‘हमने युवा खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखा। उन्होंने मुझे सुखद सरप्राइज दिया।’

पहले मैच में ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी से 3-3 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम के अब ऑस्ट्रेलिया के समान अंक है। पहले मैच में ब्रिटेन से गोलरहित ड्रा खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराया। ओल्टमेंस ने कहा कि भारत के प्रदर्शन में मैच दर मैच सुधार आ रहा है और शनिवार (11 जून) को ब्रिटेन के खिलाफ वह नजर आया।

उन्होंने कहा,‘हमने शुरुआत अच्छी नहीं की थी। पहले क्वार्टर में हम जूझते नजर आए लेकिन इसके बाद मैच पर नियंत्रण बना लिया।’ भारत के लिए 150वां मैच खेल रहे कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कई शर्तिया गोल बचाए। श्रीजेश ने कहा,‘मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। मेरे 150वें अंतरराष्ट्रीय मैच पर इससे बेहतर नतीजा क्या हो सकता है।’ श्रीजेश और वी आर रघुनाथ दो महीने पहले इपोह में अजलन शाह कप के लिए भारतीय टीम में नहीं थे जब कोच ने उन्हें आराम दिया था।