मेजबान ग्रेट ब्रिटेन ने यहां 36वीं चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के शुरुआती दिन मौजूदा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से गोलरहित ड्रा खेला। ब्रिटिश गोलकीपर जॉर्ज पिनर ने बीती शुक्रवार (10 जून) रात करीब नौ पेनल्टी कॉर्नर का बचाव किया जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई गोल नहीं कर सकी और दोनों टीमों ने अंक बांटे।
इस बीच दक्षिण कोरिया ने टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर किया। उसने पूरे मुकाबले में दबदबा बनाते हुए बेल्जियम पर 2-0 से जीत दर्ज की। यांग यि हुन ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर दक्षिण अफ्रीका को बढ़त दिला दी। इसके बाद जंग मैन-जेई के 43वें मिनट में किए गए गोल से दक्षिण कोरिया ने बढ़त दोगुनी कर दी जो अंत तक कायम रही।