सहारा फोर्स इंडिया ने यहां बारिश से प्रभावित ब्राजील ग्रां प्री में 18 अंक के साथ फॉर्मूला वन टीम चैम्पियनशिप में अपना चौथा स्थान लगभग पक्का कर लिया है। फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज चौथे जबकि निको हुल्केनबर्ग सातवें स्थान पर रहे। इस प्रदर्शन के बाद फोर्स इंडिया के 163 अंक हो गए हैं जो पांचवें स्थान पर मौजूद विलियम्स से 27 अंक अधिक हैं। विलियम्स को ब्राजील ग्रां प्री से एक भी अंक नहीं मिला। सत्र में अब सिर्फ एक रेस बची है जो अबु धाबी में होगी।
पिछले सत्र में फोर्स इंडिया की टीम 136 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही थी। इस बीच मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने रेस जीतकर ड्राइवर चैम्पियनशिप को रोमांचक बना दिया है। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे हैमिल्टन के साथी निको रोजबर्ग दूसरे स्थान पर रहे।
रोसबर्ग ने ड्राइवर चैम्पियनशिप में अभी हैमिल्टन पर 12 अंक की बढ़त बना रखी है।