bengaluru bulls Pro Kabaddi Team 2019 Players List, Squad, Match Schedule: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स ने इस सीजन अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। टीम ने एक बार फिर अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टीम की यह सोच फायदेमंद भी साबित हो सकती है। पवन सेहरावत, रोहित कुमार और अमित पिछले सीजन पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के लिए अहम रहे थे। कप्तान रोहित कुमार को अपने दोनों साथी अमित और पवन से इस सीजन भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टो-टच करके प्वाइंट हासिल करने के मामले में कप्तान रोहित को कोई जवाब नहीं। छठे सीजन के दौरान रोहित ने इसी तरह टीम के लिए कई प्वॉइंट्स हासिल किए थे। सुमित सिंह, राजू लाल चौधरी और महेंद्र सिंह भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। बेंगलुरु के लिए लेफ्ट कवर के तौर पिछले सीजन महेंद्र सिंह ने अपने खेल सभी का दिल जीत लिया था।
बेंगलुरु की ताकत उनकी रेडिंग रही है। छठे सीजन में भी टीम सबसे अधिक मुकाबले रेडिंग की वजह से ही जीते में कामयाब रही थी। रेडर के अलावा टीम ने इस सीजन अपने डिफेंस पर भी काम किया है और इस साल टीम का डिफेंस भी संतुलित नजर आ रहा है। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों की कोशिश इस सीजन खिताब को बचाने की होगी।
बेंगलुरु बुल्स की टीम
रेडर: रोहित कुमार (कप्तान) पवन कुमार सेहरावत, सुमित मलिक, विनोद कुमार, लाल मोहर यादव, बंटी
ऑलराउंडर्स: आशीष कुमार सांगवान, संजय श्रेष्ट
डिफेंडर: महेंद्र सिंह, अमित, राजू लाल चौधरी, संदीप, विजय कुमार, अमन, मोहित सेहरावत।
मालिक– कोस्मिक ग्लोबल मीडिया
कप्तान– रोहित कुमार
कोच– रणधीर सिंह