शीर्ष भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और केनान चेनाई आईएसएसएफ विश्व कप में अपनी स्पर्धाओं में फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने के बाद गुरुवार (23 जून) को करीब से पदक हासिल करने से चूक गए। ओलंपिक जाने वाले दल के तीन निशानेबाजों ने बिंद्रा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई स्कोर बनाया और फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी बिंद्रा और लंदन 2012 के कांस्य पदक विजेता नारंग पुरुषों की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा के आठ निशानेबाजों के फाइनल में पहुंचे जबकि युवा चेनाई छह पुरूषों के ट्रैप फाइनल में पहुंचे।

बिंद्रा स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे, उन्होंने क्वालीफाइंग में 627.4 अंक बनाये, जिससे वह चौथे स्थान से फाइनल में पहुंचे। नारंग ने 626.6 अंक से छठे स्थान से फाइनल में पहुंचने के बाद सातवें स्थान पर रहे। चेनाई ने 125 में से 123 अंक जुटाकर फाइनल्स में दूसरे स्थान के लिए क्वालीफाई किया। अंतिम राउंड में वह बाहर होने वाले पहले निशानेबाज रहे, वह 15 में से 12 बर्ड्स पर निशाना लगाकर छठे स्थान पर रहे। यह केनान का दूसरा विश्व कप फाइनल राउंड प्रदर्शन था।

अन्य भारतीयों में रियो ओलंपिक दल के सदस्य चैन सिंह ने पुरूष 10 मी एयर राइफल ने 623.7 अंक जुटाये जिससे वह 25वें स्थान पर रहे। पृथ्वीराज टोंडाईमैन पुरुष ट्रैप में 25वें स्थान पर रहे। पुरुष ट्रैप में तीसरे भारतीय जोरावर सिंह संधू 27वें स्थान पर रहे। महिलाओं की 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की हीना सिद्धू 26वें जबकि श्वेता सिंह 39वें स्थान पर रहीं। अनीसा सैयद इसी स्पर्धा में 54वें स्थान पर रहीं।