Star sprinter Dutee Chand: भारत की सबसे तेज धाविका दुत्ती चंद के समलैंगिक रिश्ते कबूलने के बाद से चर्चाओं का माहौल गर्म है। 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड और एशियाई खेलों में 2 रजत पदक अपने नाम कर चुकी दुत्ती चंद ने कुछ दिन पहले ही अपने समलैंगिक रिश्ते का खुलासा किया था। शनिवार को ‘संडे एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान दुत्ती चंद ने कई बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी लव स्टोरी के बारे में भी बात की। दुत्ती चंद ने कहा, ‘ जब मैं आठवीं क्लास में की थी तो एक लड़के ने मुझे प्रपोज किया था, उस दौरान मैं स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहा करती थी। साल 2009 में उस लड़के ने मेरे साथ रिलेशनशिप रखने की इच्छा जताई। मुझे भी वह लड़का पसंद था और यहां से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। करीब पांच साल तक साथ रहने के बाद 2014 में हमारा ब्रेकअप हो गया। इसकी सबसे बड़ी वजह टेस्टोस्टेरोन नियम की वजह से मेरा बैन होना रहा। लोगों ने मुझे लड़कों की तरह ट्रीट करना शुरू कर दिया था।’

दुत्ती चंद ने आगे कहा, ‘इसके बाद मेरे गांव की 19 साल की लड़की जो कि मेरी रिश्तेदार है, मेरा आकर्षण उसकी तरफ हुआ। मैं एक सेलिब्रिटी हूं, इस वजह से मैंने कभी अपनी फीलिंग उसके सामने जाहिर नहीं कि मुझे डर था कि वो दबाब में आकर मेरी बातों को स्वीकार लेगी। मैं चाहती थी कि वो खुद ही अपनी फीलिंगस मेरे साथ शेयर करें। वो मेरे लिए हमेशा प्राथनाएं करती थी, पूजा किया करती थी। इन सभी बातों से मुझे पहले ही आभास हो गया था कि वह मुझे पसंद करती है, लेकिन मैं पहल नहीं करना चाहती थी।’

दुत्ती चंद ने कहा, ‘वेलेंटाइन डे के मौके पर मैं हैदराबाद में थी और उसने मुझे एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा जिसमें कहा गया कि मुझे तुमसे एक दिल की बात करनी है। मैंने उससे पूछा कि क्या बात है और उसने कहा कि वह मुझसे प्यार करती है। इस तरह उसने मुझे प्रपोज किया। मझे पता था कि ये बात सामने आते ही लोग तरह-तरह की बात करेंगे। हालांकि, बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना, अमेरिकी टॉक शो होस्ट एलेन, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने इस रिश्ते को लेकर सकारात्मक बात भी रखी। जिससे मुझे बेहद खुशी मिली।’

दुती ने अपनी बहन सरस्वती को लेकर कहा, ‘मेरे परिवार में मेरी बड़ी बहन का काफी दबदबा है। कुछ महीने पहले उसने मुझे धमकी दी थी कि मैं इस रिश्ते को खत्म कर दूं। इसके बाद पैसों के लिए मेरी बहन ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मेरी बड़ी बहन को लगता है कि मेरी जोड़ीदार की रुचि मेरी संपत्ति में है। उसने मुझे कहा कि इस रिश्ते के लिए वह मुझे जेल भिजवा देगी।’ बता दें कि हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही दुत्ती ने कहा था कि भुवनेश्वर के कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा से उनका समलैंगिक रिश्ता है और वह जब भी घर जाती हैं तो उसके साथ समय बिताती हैं। वह उनके लिए जीवन साथी की तरह हैं और भविष्य में दुत्ती उसके साथ घर बसाना चाहती हैं।