सुमित नागल ने भले ही अपना बचाव किया हो लेकिन भारत के निवर्तमान डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज ने गुरुवार (19 जनवरी) को कहा कि इस युवा से संबंधित अनुशासनात्मक मुद्दों से इनकार नहीं किया जा सकता और उन्होंने एआईटीए से उचित कार्रवाई करने की मांग की। नागल को अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण भारतीय डेविस कप टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन इस 19 वर्षीय ने इससे इनकार किया है। लेकिन अमृतराज ने उसके निर्दोष होने के दावों को चुनौती दी है। अमृतराज का अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला अंतिम होगा। अमृतराज ने कहा, ‘सुमित नागल के बारे पिछले दो दिनों की रिपोर्ट देखने के बाद, मैं बताता हूं कि स्पेन मुकाबले के दौरान दिल्ली में क्या हुआ। मुकाबले से पहले सोमवार को सुमित एक लड़की के साथ हयात होटल में ‘चेक इन’ कर रहा था। तभी जीशान और मैंने उसे देखा।’
उन्होंने कहा, ‘उसी दिन दोपहर को मैंने हिरणमय चटर्जी से बात की और इसके तुरंत बाद जीशान और मैंने दोनों ने सुमित से बात की और मैंने उसे कहा कि यहां लड़की लाना स्वीकार्य नहीं है और उसे घर भेज देना चाहिए। उसने तुंरत ऐसा कर दिया।’ अमृतराज ने कहा, ‘चंडीगढ़ में ‘मिनी बार’ को खत्म करने के मुद्दे के बारे में मुझे बिलकुल नहीं पता कि उस समय क्या हुआ था, लेकिन काफी बाद में मुझे यह बात पता चली। अगर मैं इसे जानता तो दिल्ली में सुमित से लड़की के बारे में बात करते समय मैं निश्चित रूप से उसे कहता कि यह स्वीकार्य व्यवहार नहीं है और दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।’
