राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने बुधवार (13 जुलाई) को कहा कि रियो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का प्रतिबंधित पदार्थों का परीक्षण हो चुका है और वे डोपिंग मुक्त है। अग्रवाल ने हालांकि स्वीकार किया कि रियो जाने वाले कुछ खिलाड़ियों के परीक्षण संबंधित कुछ मुद्दे थे क्योंकि वे अपने बताए गए ‘स्थान’ पर उपलब्ध नहीं थे जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की डोपिंग रोधी प्रशासनिक प्रबंधन प्रणाली (एडीएएमएस) के अंतर्गत अनिवार्य है लेकिन नाडा ने बाद में उनके परीक्षण करा लिए।

अग्रवाल पिछले महीने इस पद से जुड़े हैं, उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘रियो जाने वाले सभी एथलीटों का परीक्षण हो गया है। कुछ एथलीटों का कम से कम एक बार परीक्षण हो चुका है, कुछ का दो बार और कुछ का तीन बार परीक्षण हुआ है। कुछ एथलीटों के दूसरे मौके पर परीक्षण नहीं हो सके क्योंकि वे विदेश में ट्रेनिंग कर रहे थे लेकिन उनका कम से कम एक बार परीक्षण हो चुका है।’ उन्होंने कहा, ‘जो विदेश में ट्रेनिंग कर रहे थे, हमने कुछ एजेंसी को उनके विदेश में नमूने एकत्रित करने के लिए रखा और हमने इन सभी एथलीटों के नमूनों के परीक्षण कर लिए हैं।’

अग्रवाल ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि रियो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल द्वारा इस बार कोई डोपिंग उल्लघंन नहीं होगा। हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि अन्य देशों से भी कोई डोपिंग उल्लघंन नहीं होगा। जहां तक हमारे एथलीटों की बात है तो हम काफी सख्त हैं, हम अन्य देशों से भी इसी सख्ती की उम्मीद कर रहे हैं ताकि खेलों में कोई डोपिंग नहीं हो।’ वर्ष 2004 ओलंपिक में भारतीय दल को डोपिंग डंक का सामना करना पड़ा था क्योंकि दो भारोत्तोलक सानामाचू चानू और प्रतिमा कुमारी प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में पॉजीटिव पाई गई थीं जबकि एक अन्य भारोत्तोलक मोनिका देवी को 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए रवाना होने से एक दिन पहले रोक दिया गया था।

यह पूछने पर कि कुछ खिलाड़ियों ने अपने ‘स्थल’ पर मौजूद नहीं होकर परीक्षण कराने से बचने की कोशिश की तो अग्रवाल ने कहा, ‘कुछ ऐसे मामले थे, हालांकि मैं उनका खुलासा नहीं कर सकता। ऐसे मामलों में हम नोटिस जारी करते हैं और इस तरह के तीन ‘स्थल’ नहीं बताने के मामलों को डोपिंग उल्लघंन के रूप में समझा जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘रियो जाने वाले खिलाड़ियों के संबंध में एक या दो ‘स्थल’ बताने में विफलता के मौके हुए थे लेकिन अब तक ऐसा तीन बार नहीं हुआ है इसलिए अभी तक कोई डोपिंग उल्लघंन नहीं हुआ है।’