दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच आगामी चेन्नई ओपन की एकल स्पर्धा में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्टार होंगे, जो भारत में एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट है। वर्ष 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन ने भारत के इस प्रीमियम टूर्नामेंट में अपनी प्रविष्टि की पुष्टि की जिसका आयोजन दो जनवरी से नुंगमबक्कम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में किया जायेगा। सिलिच दो बार के चेन्नई ओपन चैम्पियन हैं, उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे शीर्ष छह में पहुंचने वाले दिन यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं चेन्नई के प्रशंसकों के सामने खेलने के लिये भारत आ रहा हूं।’
इस 28 वर्षीय ने पहली बार 2008 में चेन्नई ओपन में शिरकत की थी। उन्होंने 2009 और 2010 में ट्रॉफी अपने नाम की थी और वह इस पसंदीदा टेनिस स्थल पर तीसरी बार खिताब अपना नाम करना चाहेगा। सिलिच ने कहा, ‘मुझे इस साल शीर्ष पांच में पहुंचने और शीर्ष तीन में पहुंचने की उम्मीद है। मुझे लगता है कि चेन्नई मेरे लिए भाग्यशाली रहा है और इससे मुझे अपने अगले लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि 2017 की शुरुआत करने का यह अच्छा तरीका होगा।’

