भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक के लिए कुछ और खिलाड़ियों को क्वालीफाई करने का मौका देने के लिए 10 और 11 जुलाई को ग्रां प्री प्रतियोगिता के आयोजन की योजना बनाई है। पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक के लिए अब तक रिकॉर्ड 24 ट्रैक एवं फील्ड एथलीट क्वालीफाई कर चुके है लेकिन एएफआई का मानना है कि और अधिक खिलाड़ी खेलों के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

एएफआई ने कहा कि प्रतियोगिता के स्थल की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी लेकिन पता चला है कि इनका आयोजन बेंगलुरु या तिरुवनंतपुरम में होगा। एथलीटों के ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समय सीमा 11 जुलाई तक है। महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एएफआई आज (शनिवार, 2 जुलाई) यहां घोषणा करता है कि तीसरी इंडियन ग्रां प्री का आयोजन 10 और 11 जुलाई को किया जाएगा विशेषकर उन स्पर्धाओं किया जाएगा जिनमें भारतीय एथलीटों के रियो 2016 ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने की अच्छी संभावना है।’

विज्ञप्ति के अनुसार तीसरी इंडियन ग्रां प्री भारतीय एथलीटों के पास क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने का अंतिम मौका होगा क्योंकि इसके लिए समयसीमा 11 जुलाई है।