नॉकआउट में पहले ही जगह बना चुकी मोहन बागान की दूसरे दर्जे की टीम को बुधवार (11 मई) को यहां एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप मैच में बुधवार (11 मई) को यहां दक्षिण चीन के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में विजेता टीम की ओर से लाउ ह्यू चुंग (19वें मिनट), रेयान ग्रिफिथ्स (24वें मिनट) और महामा अवाल (33वें मिनट) ने गोल किए।

ग्रुप विजेता के तौर पर पहले ही अंतिम 16 में जगह बना चुके बागान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। हांगकांग की टीम के पास तीसरे ही मिनट में गोल दागने का मौका था लेकिन गोलकीपर अर्नब दास ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। चुंग ने नौवें मिनट में एक और मौका गंवाया जबकि 14वें मिनट में दक्षिण चीन ने तीसरा मौका गंवाया। चुंग ने अंतत: 19वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई जिसके बाद टीम ने दो और गोल दागकर आसान जीत दर्ज की।