प्रिटोरिया। मशहूर एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप से तो बरी हो गए लेकिन आज उन्हें गैर इरादतन हत्या के आरोप में फैसले का सामना करना होगा।
दुनिया भर में टीवी स्क्रीन पर सीधे प्रसारित व्यवस्था में दक्षिण अफ्रीका की जज थोकोजिले मासिपा ने ब्लेड रनर पिस्टोरियस को उसकी प्रेमिका रीवा स्टीनकेम्प की जान बूझकर हत्या करने का दोषी नहीं पाया । मासिपा ने सुनवाई स्थगित करते हुये कहा ,‘‘ यह साबित नहीं हो सका है कि आरोपी पूर्व नियोजित हत्या का दोषी है ।’’
उम्मीद है कि न्यायाधीश शुक्रवार को अपनी व्यवस्था देंगी और जरूरत पड़ने पर सजा के लिये नयी तारीख दे सकती हैं।
यदि गैर इरादतन हत्या का आरोप बरकरार रहता है तो इस पैरालम्पियन को दक्षिण अफ्रीका की सबसे खूंखार जेलों में से एक मानी जाने वाली जेल में एक दशक से अधिक समय बिताना होगा ।
कानून के जानकार उस समय हैरान रह गए थे जब पिस्टोरियस को हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया । वकील आड्रे बर्न्ट ने कहा ,‘‘ जज को इसका कारण तफ्सील से बताना चाहिये था । हर कोई इससे हैरान है ।’’