प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार (22 सितंबर) को भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की और ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े धन शोधन (Money Laundring) के एक मामले में उनका बयान दर्ज किया। समाचार पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 39 साल के उथप्पा सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और शाम करीब 7:30 बजे वहां से चले गए।

अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेटर से पूछताछ की गई और मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। संघीय जांच एजेंसी ने इस जांच के तहत पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन के अलावा पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेता मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ की है।

युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद से पूछताछ

इसी मामले में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को क्रमशः मंगलवार (23 सितंबर) और बुधवार (24 सितंबर) को तलब किया है। 1xBet सट्टेबाजी ऐप के संचालन की जांच, ईडी द्वारा ऐसे प्लेटफॉर्म के खिलाफ जांच का हिस्सा है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और भारी मात्रा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की चोरी करने के आरोप हैं।

कुछ अन्य मशहूर हस्तियों से भी पूछताछ की जा सकती है

कुराकाओ (Curacao) में पंजीकृत 1xBet के अनुसार यह कंपनी सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों के अनुभव के साथ एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी कंपनी है। ब्रांड के ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। इस जांच के तहत आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा कुछ अन्य खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, ऑनलाइन प्रभावशाली लोगों और मशहूर हस्तियों से भी पूछताछ की जा सकती है।

क्या जांच कर रही ईडी

सूत्रों के अनुसार ईडी की जांच का उद्देश्य मशहूर हस्तियों से यह जानना है कि उक्त सट्टेबाजी कंपनी ने उनसे विज्ञापन प्राप्त करने के लिए कैसे संपर्क किया, भारत में संपर्क के लिए नोडल व्यक्ति कौन थे, भुगतान का तरीका (हवाला या बैंकिंग चैनल के माध्यम से नकद) और भुगतान का कहां (भारत या विदेश में) किया गया।

भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग अवैध

एजेंसी, क्रिकेटरों और अभिनेताओं के बयान दर्ज करते हुए उनसे पूछ रही है कि क्या उन्हें पता था कि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग अवैध है। एजेंसी ने उनसे 1xBet के साथ किए गए अपने अनुबंधों और सभी प्रासंगिक ईमेल और कागजी दस्तावेजों की एक प्रति भी प्रस्तुत करने को कहा है।

धन के इस्तेमाल की भी जांच

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी मशहूर हस्तियों द्वारा लिए गए धन का इस्तेमाल की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनमें से कोई पीएमएलए के तहत “अपराध की आय” में आ रहा है? केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर भारत में धन से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पीटीआई इनपुट से खबर