Om vs Ire, Oman vs Ireland 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: ओमान टी-20 सीरीज 2019 का तीसरा मुकाबला आज यानी कि 6 अक्टूबर को मेजबान ओमान और आयरलैंड के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला ओमान के लिए काफी अहम होने वाला है। वहीं, आयरलैंड की बात करें तो उसने इस सीरीज का आगाज नीदरलैंड को हराकर किया है और वो शानदार लय में दिख रही है।
ओमान की बात करें तो इस टीम की कमान जीशन मकसूद के हाथों में हैं वहीं आयरलैंड की कप्तानी गैरी विल्सन कर रहे हैं। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों के साथ उतरती हैं। ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलनी, गैरी विल्सन , मार्क अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकैट, बॉयफ्रेंड रैंकिन, क्रेग यंग।
ओमानःजतिंदर सिंह, खावर अली, अकीब इलियास, जीशान मकसूद , सूरज कुमार , खुर्रम नवाज खान, सैयद अमीर कलीम, संदीप गौड, मोहम्मद नदीम, अहमद फैयाज बट, बिलाल खान।