Nep vs Hon, Nepal vs Hong Kong 4th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: ओमान टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी कि 6 अक्टूबर को नेपाल और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। नेपाल इस सीरीज की इकलौती टीम है जो यूएई टी-20 विश्वकप के क्वालीफायर के लिए नहीं जाएगी। हाल ही में नेपाल की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। हालांकि इस टीम ने पिछले कुछ मैचों में लय पकड़ी है। देखना होगा कि आखिर आज वो हांगकांग के खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं।

नेपाल के फैंस की नजर पारस के प्रदर्शन पर होगी जिन्होंने अभी हाल ही में एक शानदार शतक जड़ा था। वहीं हांगकांग को अपने कप्तान एजाज खान किंचित शाह से दमदार प्रदर्शन की दरकार होगी। दोनों टीमों इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

नेपालः पारस खड़का (C), दीपेंद्र सिंह ऐरी, बिनोद भंडारी, सुशान भारी, अविनाश बोहरा, सुदीप जोरा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, पवन सर्राफ, आरिफ शेख।

हांगकांगः एजाज खान (C), निज़ाकत खान, किंचित शाह, अहसान अब्बासी, वकास खान, स्कॉट मैककेनी (WK), हारून आर्शीद, एहसान खान, वकास बरकत, नसरुल्ला राणा, काइल क्रिस्टी।