Ire vs Nep, Ireland vs Nepal 7th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: ओमान टी-20 सीरीज 2019 का 7वां मुकाबला आज यानी कि 9 अक्टूबर को आयरलैंड-नेपाल के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। नेपाल की कप्तानी जहां पारस खडका के हाथों में हैं तो वहीं आयरलैंड की कमान गैरी विल्सन संभाल रहे हैं। दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं।

अंकतालिका के लिहाज से देखें तो आयरलैंड की टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं और वो 2 मुकाबले में जीत हासिल करके दूसरे स्थान पर है। वहीं, नेपाल की बात करें तो उसने अबतक दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है और तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी। इन खिलाड़ियो के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं।

नेपालः पारस खड़का (C), पवन सर्राफ, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, बिनोद भंडारी (wk), रोहित पौडेल, केसी करण, सोमपाल कामी, संदीप लमीछाने, ललित राजबंशी, अविनाश बोहरा।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, गैरेथ डेलानी, मार्क अडेयर, हैरी टेक्टर, गैरी विल्सन (C), लोरकन टकर, सिमी सिंह, स्टुअर्ट थॉम्पसन, बॉयफ्रेंड रैंकिन।