क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसी वजह से क्रिकेट के बारे में कहा जाता है कि यह एक बेहद अनिश्चितताओं भरा खेल है। क्रिकेट में आए दिन कई ऐसे रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कुछ ऐसा ही वाकया स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेले गए एक मुकाबले में देखने को मिला है।
मंगलवार को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान ओमान की टीम 50 ओवरों के मुकाबले में महज 24 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान 6 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। खवार अली (15) एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। इस तरह ओमान की टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 24 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही ओमान के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट का चौथा सबसे छोटा स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इससे पहले मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जेर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। स्कॉटलैंड के गेंदबाज एड्रियन नेल और आर स्मिथ ने 4-4 विकेट लेकर ओमान की पूरी टीम को 24 रन पर समेट दिया। इसके बाद स्कॉटलैंड टीम ने 25 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए महज 20 गेंदों में ही हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड की ओर से मैथ्यू क्रॉस ने 10 रन जबकि कप्तान काइल कोएट्जेर ने 16 रन बनाए।
गौरतलब है कि लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम रनों पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के दर्ज है। साल 2007 में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम बारबाडोस के खिलाफ महज 18 रन पर सिमट गई थी। इस मामले में दूसरे नंबर सारासेंस एस सी की टीम है, जो कोल्ट सीसी के खिलाफ 2012 में खेले गए मुकाबले में 19 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिडिलसेक्स की टीम है। साल 1974 में खेले गए मुकाबले में यॉर्कशायर के खिलाफ मिडिलसेक्स की टीम महज 23 रन पर ढेर हो गई थी। वैसे वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम रनों पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। साल 2004 में जिम्बाब्वे हरारे में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों पर ढेर हो गई थी।
