रियो ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधू ने जापान की नोमोजी ओकुहारा को सीधे सेटों में मात दे दी है। सिंधू सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच गई है। अब यहां उनका मुकाबला शुक्रवार शाम को स्पेन की नंबर एक खिलाड़ी मरिन से होगा। सिंधू रियो ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पहले ही पक्का कर चुकी हैं। सेमी फाइनल में सिंधू के जीत के बाद उनके माता-पिता ने कहा कि हम बहुत खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं। पीवी संधू ने पिता ने बताया कि पहला सेट थोड़ा तनाव देने वाला था। जब वह सेकेंड गेम में 15-10 से लीड कर रही थी तब हमने सोच लिया कि सिंधू जीत जाएगी।
सिंधू के पिता ने बताया कि सिंधू और गोपीचंद ने बहुत ज्यादा मेहनत की है। अगर वह कल भी इसी तरह खेलेगी तो पक्का जीतेगी। बता दें कि अगर सिंधू कल जीततीं है तो यह ओलंपिक में भारत का पहला गोल्ड होगा। सिंधू की मां ने कहा कि हम हर दिन मंदिर जा रहा थे और कल भी जाएंगे। वह भगवान की कृपा से जीती है। कर्णम मल्लेश्वरी, मैरी कॉम, साइना नेहवाल और साक्षी मलिक के बाद पीवी सिंधू ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पांचवीं भारतीय ऐथलीट होंगी।
पी वी सिंधू से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
सिंधू के सेमीफाइनल में जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- सुपरब परफॉर्मेंस पीवी सिंधू। तुमने भारत को गर्व महसूस करवाया है। फाइनल के बेस्ट ऑफ लक। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किग्रा वर्ग कुश्ती मुकाबले में रेपीचाज़ के दूसरे दौर में कजाकिस्तान की महिला पहलवान को हराकर रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता।
First set was a bit tense, it was going head to head: PV Sindhu’s father #Rio2016 pic.twitter.com/iwwEE4ydII
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
We have been going to the temple everyday and even tomorrow we will.She will win by god’s grace:PV Sindhu’s mother pic.twitter.com/tg8nl0r44V
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016