भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के लिए गुरुवार का दिन करियर का काला दिन साबित हुआ। वह दिन जिसने विनेश से उनके हाथ आया ओलंपिक मेडल छीन लिया। विनेश फोगाट फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थीं। हालांकि फाइनल मैच के दिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा रहा और वह डिस्क्वालिफाई हो गईं। इस हार से विनेश टूट गई। गुरुवार सुबह अभिनव बिंद्रा उनसे मिलने पहुंचें।
अभिनव बिंद्रा ने शेयर की तस्वीर
अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर विनेश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में वह विनेश को फूल देते हुए दिए। विनेश ने अपना सिर ढका हुआ था। उनकी आंखें सूजी हुई थी और उसके नीचे डार्क सर्खल नजर आ रहे थे। इसके बावजूद विनेश के चेहरे पर मुस्कान थी।
डियर विनेश, ऐसा कहा जाता है खेल इंसान की इच्छा शक्ति का जश्न है। मेरे करियर में ऐसा कई बार हुआ लेकिन यह आज ज्यादा सटीक बैठता है। अब जब मैं अपने आसपास देखता हूं कि लोग आपके लिए जश्न मना रहे हैं। आप मैट पर उसके बाहर फाइटर है। आप के जरिए हम सीख रहे हैं कि अपने अंदर चल रही लड़ाई से कभी हार नहीं माननी चाहिए चाहे हार का बोझ कितना ही भारी क्यों न हो। आपके अंदर एक योद्धा की ताकत है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘सारी जीत एक जैसी नहीं होती। कुछ कैबिनेट में सज जाती हैं लेकिन कुछ ऐसी कहानियां बन जाती हैं तो हम बच्चों को सुनाते हैं। इस देश का हर बच्चा यह जानेगा कि आप कितनी बड़ी चैंपियन हैं। हर बच्चा बड़ा होकर चाहेगा कि वह जिंदगी को उसी ताकत के साथ जीए जैसे आपने जी है। इसके लिए आपका शुक्रिया।’