पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के साथ जो कुछ भी हुआ उससे दुखद शायद ही कुछ हो सकता है। पूरा देश गोल्ड की उम्मीद कर रहा था, लेकिन एक ऐसी खबर आई जिससे हर दिल टूट गया और सब गम में डूब गए। पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल इवेंट में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गईं थीं और कम से कम उनका सिल्वर मेडल तो पक्का ही था, लेकिन वो गोल्ड की भी दावेदार थीं और इसे जीत भी सकती थीं पर ऐसा नहीं हो सका।

विनेश फोगाट ओलंपिक इतिहास के इस इवेंट में फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला रेसलर थीं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और फाइनल मुकाबले से पहले किए गए वजन में उनका वेट सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा निकला और वो इस इवेंट के लिए अयोग्य घोषित कर दी गईं। विनेश को जब अयोग्य घोषित किया गया तो वो इस सदमे को नहीं सह पाईं और उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इसके साथ ही विनेश लगातार तीसरे ओलंपिक में भी खाली हाथ रह गईं।

विनेश फोगाट का ओलंपिक में सफर

विनेश फोगाट ने साल 2016 में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था जिसका आयोजन रियो डी जनेरियो में किया गया था। अपने पहले ओलंपिक में वो 48 किलोग्राम भारवर्ग में लड़ी थीं और दसवें नंबर पर रही थीं। पहले सीजन में वो देश के लिए कोई मेडल नहीं जीत पाई। वहीं दूसरी बार उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था और इस बार उन्होंने 53 किलोग्राम भारवर्ग में लड़ी थीं, लेकिन उनका सफर इस बार 9वें स्थान पर रहते हुए खत्म हुआ था। 2024 पेरिस ओलंपिक में वो फाइनल तक पहुंची, लेकिन किस्मत खराब होने की वजह से वो अयोग्य घोषित हो गईं और जीता हुआ मेडल उन्होंने गंवा दिया।