Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम महिला रेसलिंग इवेंट के फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल वाले दिन सुबह जब उनका वेट किया गया तो वो 100 ग्राम ज्यादा निकला और इसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने लगभग मेडल जीत लिया था, लेकिन इसकी वजह से वो खाली हाथ रह गईं। ये दिल तोड़ने वाली बात तो थी, लेकिन विनेश ने हिम्मत नहीं हारी और इसे खेल का हिस्सा बताया।

विनेश ने दिखाई हिम्मत, कहा- ये सब खेल का हिस्सा

विनेश फोगाट ने इस घटना के बाद उनके साथ गए भारतीय कोच से कहा कि वो निराश नहीं हैं और ये खेल का हिस्सा है। महिला रेसलिंग टीम के नेशनल कोच वीरेंद्र दहिया और मंजीत रानी ने विनेश से मुलाकात की थी। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को अपने पहले बाउट में दुनिया की नंबर एक और मौजूदा चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर हलचल मचा दी थी। पूरा देश विनेश के पदक जीतने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था तब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि दूसरी बार वजन करवाने के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक रहा। उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था।

वीरेंद्र दहिया ने विनेश के साथ हुए अपनी बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस खबर के सामने आने के बाद सभी बहुत उदास थे। हमने विनेश से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की और वो बहुत हिम्मतवाली हैं। विनेश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पदक जीतने से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है’। दहिया ने बताया कि कई आईओए अधिकारी भी उससे मिलने के लिए वहां मौजूद थे। वहीं बुधवार को कुश्ती के लिए एक और बुरी खबर सामने आई जब अंतिम पंघाल महिलाओं के 53 किग्रा में पहले दौर में तकनीकी श्रेष्ठता के कारण हारकर बाहर हो गईं। कोच ने कहा कि वह अपना खेल नहीं खेल पाई और लय में नहीं दिखी।